विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
कृष्णा पाण्डेय जिला ब्यूरो चीफ जीपीएम
(गौरेला-पेंड्रा-मरवाही)मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशा के अनुरूप विकासखण्ड गौरेला के ग्राम पंचायत कोटमीखुर्द में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का विधायक प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और सभी आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने आमजनों से चर्चा भी की और उन्हें शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 05 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही त्वरित रूप से निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवा वितरीत किया गया तथा लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरीत किया गया। कृषि विभाग के स्टॉल में 04 किसानों को हैंड स्पीयर व किसानों का पंजीयन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज एवं जैविक खाद वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत सात गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और पांच शिशुवती महिलाओं के बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया। परिवहन विभाग के स्टॉल में ड्रायविंग लायसेंस बनाया गया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर में सभी जिला अधिकारियों ने बारी-बारी से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया, जिसमें क्रेड़ा विभाग द्वारा अक्षय ऊर्जा, सौर सुजला योजना, बायो गैस, सौर ऊर्जा के बारे में लोगों को जानकारी दिया। साथ ही खाद्य विभाग द्वारा नवीन राशन कार्ड बनाने के बारे में बताया। विद्युत विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर योजना और बिजली बिल हाफ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन होने से इन योजनाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकता है, जिसमें मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार योजना, मुख्यमंत्री निर्माण सुरक्षा उपकरण योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।
शिविर में वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक, किसान वृक्ष मित्र योजना, वन अधिकार पत्र, एक पेड़ मां के नाम के बारे में जानकारी दिया गया। इसी तरह शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क गणवेश और पाठ्यपुस्तक तथा आदिवासी विकास विभाग द्वारा आश्रम छात्रावास, भोजन सहाय योजना और वन अधिकार पट्टा के बारे में लोगों को बताया गया। विभागों द्वारा शिविर स्थल पर विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी के साथ ही जनसमस्याओं-मांगों का समाधान किया गया। जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जनपद अध्यक्ष गौरेला शिवनाथ, सरपंच सुमित्रा वाकरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, तहसीलदार प्रीति शर्मा, जनपद सीईओ हरि नारायण खुटेल, सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
डीएम इंडिया न्यूज़ वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं द्वारा
प्रस्तुत की गई सामग्री, समाचार, फ़ोटो, वीडियो आदि के लिए हम किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते हैं। हमारे द्वारा प्रकाशित की गई सामग्री की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता या खबर देने वाले की होगी ।
डीएम इंडिया न्यूज़ और उसके स्वामी, मुद्रक,प्रकाशक, संपादक किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे, और किसी भी विवाद का समाधान केवल कोरबा, छत्तीसगढ़ न्यायालय क्षेत्र में
किया जाएगा। हमारी वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं तक शिक्षा और जानकारी पहुंचाना है। हम जो सामग्री प्रकाशित करते हैं (जैसे टेक्स्ट,फ़ोटो, वीडियो, लिंक आदि), वह पहले से इंटरनेट पर उपलब्ध हो सकती है।
हमारा उद्देश्य केवल उपयोगकर्ताओं तक जानकारी पहुंचाना है। हम
DMCA के नियमों का पालन करते हैं। यदि किसी उपयोगकर्ता को लगता है कि उनकी कॉपीराइट सामग्री हमारी वेबसाइट पर पाई गई है, तो वे हमसे संपर्क करके इसे आसानी से हटवा सकते हैं।
Advertisement
डीएम इंडिया न्यूज़ वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं द्वारा
प्रस्तुत की गई सामग्री, समाचार, फ़ोटो, वीडियो आदि के लिए हम किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते हैं। हमारे द्वारा प्रकाशित की गई सामग्री की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता या खबर देने वाले की होगी ।
डीएम इंडिया न्यूज़ और उसके स्वामी, मुद्रक,प्रकाशक, संपादक किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे, और किसी भी विवाद का समाधान केवल कोरबा, छत्तीसगढ़ न्यायालय क्षेत्र में
किया जाएगा। हमारी वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं तक शिक्षा और जानकारी पहुंचाना है। हम जो सामग्री प्रकाशित करते हैं (जैसे टेक्स्ट,फ़ोटो, वीडियो, लिंक आदि), वह पहले से इंटरनेट पर उपलब्ध हो सकती है।
हमारा उद्देश्य केवल उपयोगकर्ताओं तक जानकारी पहुंचाना है। हम
DMCA के नियमों का पालन करते हैं। यदि किसी उपयोगकर्ता को लगता है कि उनकी कॉपीराइट सामग्री हमारी वेबसाइट पर