सुनील कुर्रे स्टेंड हेड छत्तीसगढ़

(रायगढ़-खरसिया) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी किसानों को पत्र लिखकर राज्य सरकार की कृषक हितैषी नीतियों के निर्माण और उसके क्रियान्वयन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर की है। रायगढ़ जिले में 21 दिसंबर को सभी उपार्जन केंद्रों में हमारा गर्व धान खरीदी का महापर्व का आयोजन किया गया।

      मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि अन्नदाता किसान भाईयों की खुशहाली और समृद्धि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले साल शपथ ग्रहण के एक पखवाड़े के भीतर ही हमने धान के दो वर्ष के बकाया बोनस की राशि देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के मुताबिक हमने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा। परिणाम स्वरूप पिछले वर्ष रिकार्ड कीमत पर, रिकार्ड समय में, रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। बीते खरीफ सीजन में हमने किसान भाईयों के खाते में करीब 49 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मैं अपने किसान भाईयों को उनकी मेहनत और उपज का वाजिब मूल्य दिला पा रहा हूं। कृषि को समृद्ध और उन्नत बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही कृषि के बजट में वृद्धि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का यह सपना अन्नदाताओं को समृद्ध बना कर ही पूरा होगा।

       किसानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा भेजी गई विष्णु की पाती का वितरण आज आदिम जनजाति सेवा सहकारी समिति बरगढ़ में किया गया। जिसमें आदिम जनजाति सेवा सहकारी समिति बरगढ़ के अध्यक्ष छत्तर सिंह सिदार, भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, पिन्टू कमल जायसवाल,हरिशंकर जायसवाल, अविनाश पटेल,जगत पटेल, चन्द्रभान सिंह सिदार,भोला पटेल,चन्द्रिका साहू, त्रिलोचन साहू, रामसिंह सिदार, लोकनाथ चौहान, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे