चंद्र कुमार निर्णेजक जिला ब्यूरो चीफ बिलासपुर शहर

(बिलासपुर)ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 16 अप्रैल को मुख्य डाक घर के सामने केंद्र की मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया , दोपहर 3.00 बजे कांग्रेस भवन से निकल कर मुख्य डाक घर के सामने मुख्य मार्ग पर कांग्रेसियो ने जोरदार प्रदर्शन किया ,और नरेंद्र मोदी डरता है -ईडी को आगे करता है, नरेंद्र मोदी हाय हाय ,सोनिया गांधी जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद,देश को बचाना है -भाजपा को भागना जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक द्वय श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,सियाराम कौशिक,,राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू,रविन्द्र सिंह,राजेश पांडेय,प्रमोद नायक,शेख नजीरुद्दीन ,नरेंद्र बोलर,ऋषि पांडेय,जगदीश कौशिक,शहज़ादी कुरैशी,जावेद मेमन,विनोद साहू,लक्ष्मी साहू,मोती ठारवानी,सीमा घृटेश,पिंकी बतरा,स्वर्णा शुक्ला,जुगल किशोर गोयल,दिलीप पाटिल,ओम कश्यप,मोहन श्रीवास,सुभाष ठाकुर,गौरव एरी,हरमेन्द्र शुक्ला,राम दुलारे कश्यप,अन्नपूर्णा ध्रुव,किरण धुरी,कुंती उइके,परदेशी राज,सूरज मरकाम,मनीष गरेवाल,बबलू मगर, हेरि डेनिएल,टीकम सिंह,अनिता मिश्रा,सुदेश नन्दिनी,रिंकू छाबड़ा,अजय काले,राज कुमार यादव,घनश्याम कश्यप,उतरा सक्सेना,कंवलजीत चावला, सुनीता सोनवानी, शेर सिंह कश्यप,संगीता कश्यप, शेख निजामुद्दीन,शिरीष कश्यप,शारदा नागरकर,कांति बंजारे,सखन दरवे,आदि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन हथियार ईडी,आईटी और सीबीआई ,ये तीन न हो तो केंद्र सरकार छः माह भी चलने में संदेह है,राहुल गांधीजी ने जिस प्रखरता से प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे है ,

अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राहुल जी के सामना करने से घबरा रहे है, राहुल गांधी जी ने संसद में प्रधानमंत्री को घेरा है तब से भाजपा और आरएसएस सदमे है कि पांच साल क्या होगा ? इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी को कानूनी उलछन में फंसाया जाए ,केंद्र की मोदी सरकार दो बैसाखियों के सहारे टिकी है ,बिहार में चुनाव होना है,एक बैसाखी टूटने वाली है ,बिहार गया तो केंद्र की मोदी सरकार भी चली जायेगी ,इस डर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ी हुई है ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में ईडी की चार्ज शीट में सोनिया गांधी जी राहुल गांधीजी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के नाम जोड़ा गया है,

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि

केंद्र की मोदी सरकार ने इन 11 वर्षों में देश के विकास को गर्त में ले गई है, केंद्र की मौजूदा आर्थिक नीति ,विदेश नीति पूर्णतः असफल है, देश मे कर्ज़ का बोझ 225 लाख करोड़ से अधिक है ,जो 2014 में मात्र 55 लाख करोड़ था,देश की जीडीपी का 81% ब्याज में जा रहा है,विश्व बैंक सहित अन्य आर्थिक संस्थाओ ने चेतावनी दे चुके है कि जब देश की जीडीपी और ब्याज 100% हो जाएगा तो कर्ज़ कहाँ से चुकाओगे ? ईलेक्ट्रोरल बांड में खरबो रुपये उद्योगपतियों से दबाव पूर्वक ,ईडी ,सीबीआई, आईटी के माध्यम से उगाही किया गया यहां तक कि बीफ कम्पनी से 250 करोड़ चन्दा लिया गया ,भाजपा -आरएसएस गौ माता की बात करते है पर चन्दा बीफ कम्पनियो से लिया जा रहा है,

अमेरिका से भारतीयों को एक गम्भीर अपराधी की तरह भेजा जाता है ,छोटे छोटे देश अपने नागरिकों को अपने विमान वापस लाया ,चीन भारत का 4 लाख वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर के बैठा है ,

बंगलादेश आज चीन के साथ खड़ा है ,ये असफल विदेश नीति के परिणाम है ।

देश के अंदर दो चेहरे नही चलेगा ,आज जनता जान चुकी है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने जो वादे किए उसका उलट काम किया है ,जो देश के विकास से लेकर हर क्षेत्र को प्रभावित करेगा और इन बातों कोई दमदारी से उठाने वाला कोई है तो राहुल गांधीजी है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी परेशान है।