भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति आज भी असाध्य रोगों को दूर करने में कामयाब ... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सुनील कुर्रे स्टेंड हेडं छत्तीसगढ़

(सक्ती)पंच तत्व आरोग्यम सेवा संस्थान, पलवल (हरियाणा) एवं पंचगव्य चिकित्सक गव्य सिद्ध डॉ धीरेन्द्र कुमार यादव के सान्निध्य में दो दिवसीय (२१_२२ दिसंबर) चिकित्सा शिविर स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती के सभागार में आयोजित किया गया है ।

आज का शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवं डॉ धीरेन्द्र यादव तथा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पश्चात ब्रह्मकुमारीज ने विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी लोगों को ध्यान योग का अभ्यास कराया।

इन पलों में डॉ धीरेन्द्र यादव ने बताया कि पंच तत्व आरोग्यम पद्धति से पांच तत्वों से रचित शरीर के पंच तत्वों को चुंबकीय तरंगों व रंगों के द्वारा नियंत्रित कर व्याधियों को दूर किया जाता है तो वहीं गौ पंच गव्य से निर्मित रसायन व औषधियों के द्वारा आवश्यकता अनुसार उपयोग कर शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति कर इंसान स्वस्थ रह सकता है।

इस संबंध में जानकारी देकर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने चिकित्सा शिविर की सफलता की कामना करते हुए कहा कि मूल भारतीय चिकित्सा पद्धति आज भी असाध्य रोगों को दूर करने में कामयाब है ।आज इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज बहनों, भाइयों के अलावा ग्रामीणों के साथ मीडिया जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।