कृष्णा पाण्डेय जिला ब्यूरो चीफ जीपीएम

(गौरेला-पेंड्रा-मरवाही)आपको बताते चले कि विवेक कुमार महिपाल सहायक ग्रेड02 जिसका कि मूल स्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्ती बगरा है जो की तत्कालीन शिक्षा अधिकारी जीपीएम मनोज राय के समय से कमसे लगातार 5 वर्षों से डीईओ कार्यालय में अटैक होकरखूब भ्रष्टाचारों कोअंजाम दिया जा रहा है जबकि शासन का आदेश है कि शिक्षाकों उनके स्थान पर तत्काल भेजा जाये जो कि सहायक ग्रेड 3था पहलेभ्रष्टाचारके दम पर सहायक ग्रेड 2 बनाफिर शिकायत होने परसहायक ग्रेड 3 बना दिया गया फिर कुछ दिनों पश्चात दूसरी सूचीप्रमोशनकी निकलीतो सहायक ग्रेड 2 बनाया गया परंतुशिकायत के आधार परसहायक ग्रेड 2 से तीन बनाया गया तो फिर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई आखिर ऐसा क्यों. क्या शिक्षा विभाग के मालिकाना हक़ सिर्फ कुछ ही लोगो को है जो शासन के नियम के विरुद्ध कार्यक्रम हो रहा. आखिर में जिला में ऐसे भररासाही कब तक चलेगी