सुनील कुर्रे स्टेंड हेड छत्तीसगढ़

(कोरबा)महामाया टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रतनपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पोड़ी मोहदा में 7 दिनों का शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का थीम "मेरा युवा भारत के लिए युवा" रखा गया है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को जागरूक करना और उन्हें समाज की भलाई के लिए प्रेरित करना है। शिविर का आयोजन एमटीपी कॉलेज के सभी स्वयंसेवकों और जिम्मेदार कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में किया जाएगा।


इसके लिए ग्राम पोड़ी के सरपंच, पोड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य सीमा पाण्डेय, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष, तथा रतनपुर थाना समन्वयक से सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त की गई है। शिविर के लिए चयनित बच्चों का चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें 50 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है, जिनमें 15 लड़कियां, 30 लड़के और 5 टीचर्स शामिल हैं।


शिविर का आयोजन 23 से 29 दिसंबर तक पोड़ी ग्राम मोहदा में किया जाएगा। इस शिविर में विजय, प्रिया, अनीश, शशांक, शैल, ममता, शैली, रोशनी और अन्य जिम्मेदार स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। महामाया टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज के प्रचार निधि चंदेल ने शिविर में चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। यह शिविर बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सीखने का अवसर साबित होगा और वे समाज सेवा की दिशा में प्रेरित होंगे।